हिंदू धर्म में संकष्टी चतुर्थी को विशेष महत्व दिया है. माना जाता है इस दिन गणेश जी की और माता चौथ का पूजन करने से भक्तों के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं. वैसे संकष्टी चतुर्थी के व्रत को कोई भी रख सकता है लेकिन ज्यातर सुहागन महिलाएं ही इस व्रत को रखती हैं. इस व्रत को महिलाएं अपने परिवार की सुख- समृद्धि के लिए रखती हैं.
इस बार संकष्टी चतुर्थी 9 फरवरी 2023 ,बृहस्पतिवार को पड़ेगी. ये फाल्गुन मास की चतुर्थी तिथि है.
शुभ मुहूर्त
फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि का आरंभ सुबह 6:23 बजे से 10 फरवरी को सुबह 7:58 बजे रहेगा.
इस दिन क्या ना करें
इस दिन गणेश पूजा में तुलसी का इस्तेमाल करना निषेध है.
इस दिन काले रंग के वस्त्र धारण न करें.
पूजा नियम
इस दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करने के बाद सूर्यदेव को अर्घ्य देते हुए व्रत का सकंल्प लें.
जो महिलाएं संकष्टी चतुर्थी का व्रत रखती हैं वे इस दिन साफ वस्त्र धारण करें.
गणेश की जी मूर्ति को मंदिर में फूलों सजा लें.
पूजा के समय रोली, चंदन, फूल और जल चढ़ाएं.इसके बाद गणेश जी को तिल लड्डू और मोदक का भोग लगाएं
पूजा के बाद भगवान को प्रसन्न करने के लिए मंत्र का जाप करें.
+ There are no comments
Add yours