खेल: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने तीन t20मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को 21 रन से हरा दिया। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला रांची में खेला गया था। मैच में भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था लेकिन यह उनके पक्ष में नहीं रहा।
न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डेवोन कॉन्वे और डेरेल मिचेल के अर्धशतकीय पारी से भारत के सामने 177 रनों का लक्ष्य रखा जिसके जवाब में टीम इंडिया 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 155 रन ही बना सकी।