पंजाब दस्तक: पंजाब में गणतंत्र दिवस पर 18 पुलिस अधिकारियों को पुलिस मेडल से सम्मानित किया जाएगा। इनमें 15 को पुलिस मेडल और 3 अफसरों को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा। राष्ट्रपति पुलिस पदक पाने वाले अफसरों में जी. नागेश्वर राव, ADGP (प्रोवी), मोहनीश चावला, IGP (अमृतसर) और श्री मुक्तसर साहिब के ASP ओपिंदरजीत सिंह घुमन का नाम शामिल है।
इसी प्रकार DIG फिरोजपुर रेंज रंजीत सिंह, कमांडेंट आरटीसी PAP जालंधर मनदीप सिंह, ADCP सिटी-2 अमृतसर प्रभजोत सिंह विर्क, DSP विजिलेंस ब्यूरो यूनिट संगरूर परमिंदर सिंह और DSP सीआईडी यूनिट सहित 4 PPS अधिकारी संगरूर चरनपाल सिंह को पुलिस पदक के लिए चुना गया है।
अन्य अधिकारियों में इंस्पेक्टर तजिंदर सिंह, इंस्पेक्टर हरजिंदर सिंह, ASI दलजीत सिंह, SI जगतार सिंह, SI बलजीत कौर, SI जुगल किशोर, SI राज कुमार, ASI जसपाल सिंह, ASI राकेश चोपड़ा और ASI प्यारा सिंह का नाम शामिल है।
DGP ने दी बधाई
DGP पंजाब गौरव यादव ने पुरस्कार के लिए चयनित अधिकारियों-कर्मचारियों को बधाई देने समेत इनकी सेवाओं को मान्यता देकर पंजाब पुलिस बल का मनोबल बढ़ाने पर केंद्र सरकार और राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया है।
+ There are no comments
Add yours