पंजाब दस्तक, चंडीगढ़ नगर निगम (MC) में पांच सदस्यों वाली फाइनेंस एंड कॉन्ट्रैक्ट कमेटी(F&CC) में शामिल होने के लिए भाजपा, AAP और कांग्रेस की तरफ से कांउसलर ने नॉमिनेशन भरा। कांग्रेस के हाउस में 6 काउंसलर हैं। इनमें से गुरप्रीत सिंह गाबी ने नॉमिनेशन भरा है।
उनकी ओर से गुरबख्श रावत और जसबीर सिंह बंटी प्रपोजर्स थे। वहीं दूसरी ओर भाजपा की तरफ से हरप्रीत कौर बबला और दलीप शर्मा ने नॉमिनेशन भरा है। आम आदमी पार्टी (AAP) की तरफ से काउंसलर नेहा मुसावत और प्रेम लता ने नॉमिनेशन भरा है। ऐसे में कुल पांच मेंबर पूरे हो गए हैं। जिसके चलते चुनाव की संभावना खत्म हो गई है।
निगम के नए मेयर अनूप गुप्ता की अध्यक्षता में पहली जनरल हाउस मीटिंग 28 जनवरी को होगी। उसी दिन F&CC की पांच सदस्यीय कमेटी की औपचारिक घोषणा की जाएगी। बीते 17 जनवरी को गुप्ता ने मेयर का चुनाव जीता था।
MC एक्ट के तहत गठन
बता दें कि F&CC के लिए नॉमिनेशन भरने को लेकर MC सेक्रेटरी ने सभी चुने हुए काउंसलर और शहर की सांसद किरण खेर को लेटर लिखा था। चंडीगढ़ म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन (प्रोसिजर एंड कंडक्ट ऑफ बिजनेस) रेगुलेशन, 1966 की रेगुलेशन 58 के सब रेगुलेशन(2) के तहत नोटिस जारी किया था। जिसमें 23 जनवरी तक अपना नॉमिनेशन भरने को कहा था।
मेयर और कमिश्नर भी रहते हैं मौजूद
F&CC के तय मेंबर्स की संख्या पांच है। वहीं मेयर इसकी अध्यक्षता करता है और कमिश्नर भी मीटिंग में मौजूद रहता है। निगम के वित्त कार्यों से जुड़े अहम एजेंडे पहले F&CC में ही पास होते हैं। इसके बाद यह हाउस में मंजूरी के लिए जाते हैं। पूर्व मेयर सरबजीत कौर की कार्यकाल के दौरान विपक्ष ने हाउस में मुद्दा उठाया था कि बजट को F&CC में पास किए बिना ही हाउस में पेश कर दिया गया। आरोप लगाया गया था कि F&CC की पावर को कम किया जा रहा है।
+ There are no comments
Add yours