पंजाब दस्तक: पंजाब के CM भगवंत मान ने 117 स्कूलों में से पहले स्कूल ऑफ एमिनेंस (प्रतिष्ठित) स्कूल का ISB, मोहाली में उद्घाटन किया। इस दौरान मान ने कहा कि उनका सपना है कि पंजाब के बच्चे जब देश-विदेश में जाएं और उनसे पूछा जाए कि उन्होंने डिग्री कहां से की है तो वह पंजाब से बताते हुए गर्व महसूस करें। उन्होंने कहा कि पंजाब में काफी प्रतिभा है। अनेक बच्चों को मौका और मदद नहीं मिलने से वह पीछे रह जाते हैं। लेकिन अब शिक्षा व्यवस्था बदलाव की ओर है।
CM मान ने कहा कि पंजाबी मेहनती है और यहां के लोगों में आइडिया की कोई कमी नहीं है। लेकिन यहां बच्चों और उनके परिवारों में भरोसा पैदा करने की जरूरत है। उन्होंने टीचरों को ईमानदारी से शिक्षा देने को कहा, ताकि बच्चों के दिमाग में ईमानदारी आए और वह ईमानदार बनें। मान ने कहा कि पंजाब के 117 स्कूलों के नाम भी स्वतंत्रता सेनानी के नाम पर रखे जा रहे हैं। इससे बच्चों को पता लग सकेगा कि देशभक्तों ने प्रदेश और देश के लिए कितने ऊंचे बलिदान दिए हैं।
+ There are no comments
Add yours