पंजाब: पंजाब के डेरा बस्सी के नजदीक गांव त्रिवेदी कैंप के रहने वाले 88 वर्षीय महंत द्वारका दास ने पांच करोड़ रुपये की लॉटरी जीती है. बुजुर्ग द्वारका दास गांव के एक मंदिर में महंत हैं और उन्होंने कुछ दिन पहले जीरकपुर से यह लोहड़ी बम्पर टिकट खरीदा था. गरीब महंत की लॉटरी निकलने से उनके परिवार और गांव में खुशी का माहौल है. उनके दोनों बेटे मुकेश और नरिंदर ने बताया कि हमारे पिताजी जो फैसला करेंगे वह हमें मंजूर है, हमारे घर में बहुत खुशी है.
द्वारका दास ने बताया कि मैं इस पैसों के 3 हिस्से करूंगा. इसमें 2 अपने बेटों के लिए और एक यहां पर जो डेरा मंदिर है उसके लिए पैसे लगाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि मैं अभी हॉस्पिटल से आया हूं. पैसे आने जा जाने का मुझे कोई बहुत ज्यादा खुशी या गम नहीं होता है क्योंकि मैंने सारी जिंदगी मेहनत करके ही अपने परिवार का पालन पोषण किया है.
+ There are no comments
Add yours