शिमला, सुरेंद्र राणा: हिमाचल पर्यटन विकास निगम कर्मचारी संघ का एक प्रतिनिधिमंडल होटल पीटरहॉफ शिमला में प्रदेश के मुख्यमंत्री से अपने लगभग 20 सदस्यों का दल जिसमें कर्मचारी संघ के(कार्यकारी अध्यक्ष) राजीव सोनी,(महासचिव )राजकुमार शर्मा ,वरिष्ठ उप प्रधान संत कुमार फैरान, प्रधान चायल काम्पलैक्स श्यामानंद,सचिव सतीश कुमार, काहना सिंह चौहान, रवि कुमार जी, प्रदीप शर्मा जी, मनोज कुमार शर्मा,कमल वर्मा, नवल किशोर ,( प्रेस सचिव) हीरानंद शर्मा , हीरालाल शोभाराम, संजय कुमार,सुरेश कुमार, राजकुमार एवं सूशील फैरान मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
कर्मचारी संघ की इस मुलाकात का मुख्य उदेश्य प्रदेश के तेजस्वी,एवं ऊर्जावान मुख्यमंत्री से एक शिष्टाचार भेंट की जिसमें माननीय मुख्यमंत्री ने कर्मचारी संघ को विशेष रूप से आश्वस्त किया कि आने वाले जलद समय में हिमाचल प्रदेश सरकार पर्यटन के क्षेत्र में नई से नई योजना लेकर आ रही है वह पर्यटन को घाटे से उबारने के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे।
+ There are no comments
Add yours