शिमला, सुरेंद्र राणा:हिमाचल प्रदेश में ताजा बारिश-बर्फबारी से शीतलहर बढ़ गई है। प्रदेश में अभी छह दिन और मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश में 26 जनवरी तक मौसम खराब बना रहने के आसार हैं। हालांकि, 21 व 22 जनवरी को निचले व मैदानी भागों में मौसम साफ रहने की संभावना है। 24 जनवरी के लिए मध्य व उच्च पर्वतीय जिलों में भारी बारिश-बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि निचले व मैदानी भागों के लिए 23 व 24 जनवरी को ओलावृष्टि-अंधड़ चलने का येलो अलर्ट जारी हुआ है।
उधर, प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में ताजा बर्फबारी से तीन नेशनल हाईवे समेत सैकड़ों सड़कें व बिजली ट्रांसफार्मर ठप हो गए हैं। लाहौल-स्पीति जिले में सबसे अधिक सड़कें बंद हैं। लोगों की दुश्वारियां बढ़ गई हैं।
इन जिलों में भारी बारिश-बर्फबारी का अलर्ट
मौसम विभाग ने चंबा, कांगड़ा, मंडी, कुल्लू, शिमला, लाहौल-स्पीति, किन्नौर जिले के कई भागों में भारी बारिश-बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया है। पर्यटकों व स्थानीय लोगों को संबंधित विभागों की ओर से जारी एडवाइजरी का पालन करने को कहा गया है।
शिमला पुलिस ने अनुरोध किया है कि जब तक सड़कें साफ नहीं हो जाती तब तक यात्रा न करें। किसी भी आपात स्थिति में 0177-2812344, 112 या निकटतम पुलिस स्टेशन में संपर्क करें। वहीं, डीसी लाहौल-स्पीति में भारी बर्फबारी को देखते हुए स्थानीय लोगों तथा पर्यटकों को हिदायत दी है कि अनावश्यक यात्रा से बचें।