पंजाब दस्तक: पंजाब के 108 एंबुलेंस कर्मचारियों ने स्वास्थ्य मंत्री के साथ बैठक के बाद अपनी हड़ताल वापस ले ली है। बुधवार देर शाम को 108 एंबुलेंस इंप्लाइज एसोसिएशन की बैठक स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस दौरान मंत्री ने पदाधिकारियों को उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया।
बैठक बुधवार को पंजाब भवन में शाम 6:15 बजे शुरू हुई, जो रात करीब 8:00 बजे तक चली। 108 एंबुलेंस इंप्लाइज एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मनप्रीत सिंह निज्जर ने बताया कि बैठक में स्वास्थ्य मंत्री ने जल्द यूनियन की सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है। इसमें कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी, निकाले गए एंबुलेंस कर्मियों को वापस लेना भी शामिल है।
यूनियन की मांगों को लेकर बहुत जल्द पंजाब सरकार के चार कैबिनेट मंत्रियों की अध्यक्षता में एक और बैठक बुलाई जाएगी।
+ There are no comments
Add yours