पंजाब दस्तक: सड़क हादसे में घायल लोगों को समय पर अस्पताल पहुंचाने वाले मददगारों को पंजाब सरकार अब दो हजार रुपये देगी। ऐसे मरीजों के इलाज का खर्च भी राज्य सरकार वहन करेगी। यह एलान मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार एक समारोह में किया।

मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि वह अपने वाहनों में मेडिकल सहायता किट रखें, जिससे आपात स्थितियों में लोगों की कीमती जान बचाई जा सके। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के दौरान गंभीर चोट लगने पर पहला घंटा बहुत महत्वपूर्ण होता है। इस गोल्डन ऑवर में लोगों की कीमती जान बचाने पर ध्यान केंद्रित करना जरूरी।

सीएम ने कहा कि पंजाब में चिकित्सा शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए आगामी पांच सालों में 16 नए मेडिकल कॉलेज बनाने का फैसला किया है, जिससे राज्य में मेडिकल कॉलेजों की कुल संख्या बढ़कर 25 हो जाएगी और राज्य के प्रत्येक जिले में एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना सुनिश्चित होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आम आदमी क्लीनिकों में आने वाले कुल मरीजों में से 95 प्रतिशत से अधिक को अपनी बीमारियों से निजात मिली है। 15 अगस्त, 2022 में शुरुआत के बाद इन क्लीनिकों में अब तक 10 लाख से अधिक मरीज अपने इलाज के लिए आ चुके हैं। इस अवसर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह, स्वास्थ्य सचिव अजोए कुमार शर्मा और अन्य उपस्थित रहे।

271 डॉक्टरों को सौंपे नियुक्ति पत्र

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में भर्ती 271 स्पेशलिस्ट डॉक्टरों, 90 लैब टेक्नीशियनों और 17 हेल्परों को नियुक्ति पत्र सौंपे। उन्होंने कहा कि आज जिस ऑडिटोरियम में यह समागम हो रहा है, वह अलग-अलग सरकारी विभागों में हजारों नौजवानों को नौकरियां मिलने का गवाह है। राज्य सरकार ने 10 महीनों में पंजाब के नौजवानों को 25,886 सरकारी नौकरियां दी हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *