पंजाब दस्तक: हरियाणा के झज्जर के गांव डावला में रविवार को सर्व खाप पंचायत में महिला जूनियर कोच मामले में आरोपी मंत्री संदीप सिंह पर सरकार द्वारा कार्रवाई न करने पर खाप प्रधानों ने कड़े दिखाए। ऐलान किया गया कि मंत्री को 26 जनवरी पर तिरंगा झंडा नहीं फहराने देंगे। साथ ही राज्य सरकार को 7 दिन का अल्टीमेटम दिया गया। कहा गया कि 7 दिन में मंत्री संदीप सिंह को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे नहीं डाला गया तो प्रदेश के सभी मंत्रियों को काले झंडे दिखाएंगे।

डावला गांव में रविवार को धनखड़ खाप के चबूतरे पर धनखड़ खाप की ओर से सर्वखाप पंचायत बुलाई गई। इसमें दिल्ली और हरियाणा की अनेक खाप प्रधानों ने भाग लेकर मंत्री संदीप सिंह प्रकरण में पीड़ित महिला कोच को न्याय दिलाने के लिए सुझाव दिए।​​​​​​ सर्वखाप पंचायत की कार्रवाई महावीर सिंह की अध्यक्षता में हुई।​​​​​​​ धनखड़ 12 के प्रधान युद्धवीर धनखड़ ने कहा कि हमने सरकार को पहले ही अल्टीमेटम दिया था कि अगर समय रहते उनकी मांगें नहीं मानी गई तो इसी चबूतरे पर सर्व खाप की महापंचायत होगी।

संदीप भ्रष्ट मंत्री- नवीन जयहिंद

सर्वखाप पंचायत में आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने हरियाणा सरकार में मंत्री संदीप सिंह को प्रदेश का भ्रष्ट नेता बताया। उन्होंने कहा कि मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ पंचायत में आज के ही दिन कड़ा फैसला लेना चाहिए, जिससे समाज की बेटी को न्याय मिल सके।

सरकार को 7 दिन का अल्टीमेटम

युद्धवीर धनखड़ ने बताया कि आज सर्व खाप पंचायत में सरकार को 7 दिन का समय दिया जाता है। यदि 7 दिनों के अंदर मंत्री संदीप सिंह को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे नहीं भेजा गया तो महापंचायत के निर्णय के अनुसार सरकार के मंत्रियों को काले झंडे दिखाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *