कांगड़ा, काजल: प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री चन्द्र कुमार ने रविवार को विश्रामगृह जवाली में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कृषि विभाग एक बहुत बड़ी इंडस्ट्री है, प्रदेश के 70 फ़ीसदी से अधिक लोग आज भी कृषि से जुड़े हुए हैं और खेतीवाड़ी ही उनका प्रमुख व्यवसाय है परंतु हमारे किसान भाई बेसहारा पशुओं, जंगली जानवरों, पक्षियों और प्राकृतिक आपदाओं के चलते कृषि से विमुख हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कृषि के ढांचे को सुधारकर किसानों की आय में बढ़ोतरी की जाएगी वहीं बेसहारा पशुओं की बढ़ती तादाद पर भी अंकुश लगाने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पशुओं की गणना करवाने के साथ-साथ उनकी पिछली टांग पर टैगिंग की जाएगी जिसमें उसके मालिक का नाम, घर का नंबर तथा डिवीजन अंकित होगा।
उन्होंने कहा कि अगर टैगिंग वाला पशु बेसहारा घूमता हुआ मिला तो उसके मालिक का 10 हजार का जुर्माना किया जाएगा तथा पशु को दोबारा उसके घर पर छोड़ा जाएगा। अगर उस पशु के मालिक के पास चारा का प्रावधान नहीं होगा तो उसको चारे के लिए पैसे भी सरकार देगी लेकिन पशु सड़कों पर बेसहारा नहीं मिलना चाहिए।
कृषि मंत्री चन्द्र कुमार ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने जनता के साथ पहली ही कैबिनेट में ओपीएस बहाली का वादा किया था जिसे पूरा कर दिया है। उन्होंने कहा कि अन्य वादों को भी कांग्रेस सरकार द्वारा जल्द ही पूरा किया जाएगा।
+ There are no comments
Add yours