हिमाचल रणजी टीम के तेज गेंदबाज सिद्धार्थ का अचानक स्वास्थ्य बिगड़ने से निधन

1 min read

हिमाचल रणजी टीम के तेज गेंदबाज सिद्धार्थ शर्मा (27) का अचानक स्वास्थ्य बिगड़ने से वीरवार रात को निधन हो गया है। गुजरात के बड़ौदा स्थित एक अस्पताल में युवा क्रिकेटर ने अंतिम सांस ली। शुक्रवार को शव बड़ौदा से एयरलिफ्ट कर चंडीगढ़ लाया गया। यहां से पैतृक गांव ऊना जिले के बसदेहड़ा में शव पहुंचाकर दोपहर बाद 2:00 बजे विभौर साहिब में अंतिम संस्कार किया गया। बताया जा रहा है सिद्धार्थ की किडनी और अन्य अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। वहीं, परिजनों का आरोप है कि उन्हें मौत के सही कारणों की जानकारी नहीं दी गई। उन्होंने कहा कि हमारा बेटा किसी साजिश का शिकार हुआ है। मैचों में चयन को लेकर भी बेटा तनाव में था। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा। सिद्धार्थ हिमाचल की रणजी टीम में शामिल थे। अभी चल रही रणजी ट्रॉफी में सिद्धार्थ हिमाचल के लिए खेल रहे थे।

शुरुआती दो मैचों में उन्होंने 13 विकेट झटके थे। 13 से 16 दिसंबर को पहला मैच हिमाचल ने हरियाणा के खिलाफ रोहतक में खेला। इसमें सिद्धार्थ ने छह विकेट लिए थे। दूसरा मैच 20 से 23 दिसंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन में हुआ। इसमें सात विकेट लिए। 27 से 30 दिसंबर को देहरादून में उत्तराखंड के साथ हुए तीसरे मैच के दौरान सिद्धार्थ को बुखार हो गया और उन्होंने मैच नहीं खेला। 3 से 6 जनवरी के बीच गुजरात के साथ बड़ौदा में हुए चौथे मैच के दौरान भी सिद्धार्थ की तबीयत ज्यादा बिगड़ने से वह टीम में शामिल नहीं हुए। हालांकि इस दौरान सिद्धार्थ टीम के साथ बड़ौदा में ही थे। बताया गया है कि इसी दौरान उन्हें कुछ दर्द का एहसास हुआ। टीम प्रबंधन ने उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया। यहां उपचार के दौरान सिद्धार्थ की तबीयत और अधिक बिगड़ती गई। करीब नौ दिन वेंटिलेटर पर रहने के बाद वीरवार रात को सिद्धार्थ का निधन हो गया।

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours