हिमाचल में बर्फबारी से जनजीवन अस्त व्यस्त, हिमाचल में 245 सड़कें अवरुद्ध, 623 बिजली ट्रांसफार्मर ठप, कई क्षेत्रों में ब्लैकआउट

1 min read

शिमला, सुरेंद्र राणा: हिमाचल प्रदेश में शनिवार को भी बारिश-बर्फबारी का दौर जारी है। ताजा बर्फबारी से प्रदेश भर में शीतलहर है, जिससे लोगों की दुश्वारियां बढ़ गई हैं। सूबे में चार नेशनल हाईवे समेत 245 सड़कें अवरुद्ध हैं। लाहौल-स्पीति जिले में सबसे ज्यादा 177 सड़कों पर आवाजाही बंद है। चंबा जिले में 14, किन्नौर में 11, कांगड़ा में 2, कुल्लू में 10, मंडी में 10 और शिमला में 21 सड़कें अवरुद्ध हैं। प्रदेश भर में 623 बिजली ट्रांसफार्मर ठप हो गए हैं। कई क्षेत्रों में ब्लैकआउट छा गया है। चंबा जिले में 48, कुल्लू जिले में 311, मंडी में 154, शिमला जिले के कोटखाई सब डिवीजन में 110 बिजली ट्रांसफार्मर ठप हैं। वहीं एक जलापूर्ति योजना भी प्रभावित है।

शिमला जिले में बर्फबारी के कारण ठियोग-चौपाल सड़क मार्ग खिड़की क्षेत्र में, ठियोग-रामपुर सड़क मार्ग नारकंडा क्षेत्र में, ठियोग-रोहड़ू सड़क मार्ग खड़ापत्थर क्षेत्र में और शिमला-ठियोग सड़क मार्ग कुफरी में पूर्ण रूप से बंद है।

बर्फबारी के बाद ऊपरी शिमला का राजधानी शिमला से सड़क संपर्क कट गया है। ऊपरी शिमला को जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग (शिमला-रामपुर) 05 कुफरी और नारकंडा के पास बंद हो गया है। बसों की आवाजाही ठप होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है।

राजधानी शिमला के कई वार्डों में शनिवार सुबह बर्फबारी के चलते वाहनों की आवाजाही ठप है। नगर निगम ने सुबह चार बजे से बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया है। लेकिन फिसलन के चलते अभी आवाजाही बंद है। कई इलाकों में पानी भी नहीं आया है।

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours