पंजाब दस्तक, सुरेंद्र राणा पजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार को पंजाब पुलिस के शहीद कांस्टेबल कुलदीप सिंह बाजवा के नाम पर स्टेडियम बनाने और सड़क का नाम रखने का एलान किया है। उन्होंने कहा कि शहीद ने समाज विरोधी तत्वों का मुकाबला करते हुए मातृभूमि की खातिर अपना जीवन कुर्बान कर दिया।
मुख्यमंत्री बुधवार को शहीद के पैतृक गांव शाहपुर उनके घर पहुंचे और महान बलिदान के सत्कार में पीड़ित परिवार को दो करोड़ रुपये के चेक सौंपे, जिनमें एक करोड़ रुपये की एक्सग्रेशिया राज्य सरकार ने दी, जबकि एक करोड़ की राशि एचडीएफसी बैंक ने जीवन बीमा के तौर पर दी। उन्होंने कहा कि शहीद कांस्टेबल कुलदीप बाजवा ने फगवाड़ा में अपनी ड्यूटी निभाते वक्त शहादत प्राप्त की।
+ There are no comments
Add yours