शिमला, सुरेंद्र राणा; कांग्रेस सरकार ने आज देर रात को मंत्रियों के पोर्टफ़ोलियो फाइनल कर दिए। सीएम सुक्खू वित्त, गृह, योजना, कार्मिक विभाग देखेंगे। उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री जल शक्ति, परिवहन, भाषा एवं संस्कृति विभाग देखेंगे।
इसी तरह से चन्द्र कुमार कृषि और पशुपालन, हर्षवर्धन चौहान उद्योग, आयुष और संसदीय कार्यमंत्री मंत्री, जगत सिंह नेगी को राजस्व, बाग़वानी और जनजातीय विकास, रोहित ठाकुर को शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा, अनिरुद्ध सिंह को ग्रामीण विकास और पंचायतीराज विभाग सौंप दिया। विक्रमादित्य सिंह को पीडब्ल्यूडी और खेल विभाग का जिम्मा सौंप दिया।
+ There are no comments
Add yours