पंजाब दस्तक, सुरेंद्र राणा: पीसीएस अफसरों की हड़ताल से परेशानी में घिरी भगवंत मान सरकार की आईएएस एसोसिएशन ने भी मुश्किल बढ़ा दी है। एक महिला आईएएस अधिकारी के खिलाफ पंजाब विजिलेंस ब्यूरो की कार्रवाई और उस पर भगवंत मान सरकार के रुख को लेकर आईएएस आफिसर्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वेणु प्रसाद की अध्यक्षता में 11 जनवरी को सेक्टर 26 स्थित मगसीपा कार्यालय में शाम 5:30 बजे बैठक बुलाई है। एसोसिएशन ने जिलों में तैनात सभी डीसी और अन्य आईएएस अधिकारियों को अनिवार्य रूप से चंडीगढ़ पहुंचने का संदेश भेजा है ताकि राज्य सरकार पर दबाव बनाया जा सके।
एसोसिएशन उक्त बैठक में पीएसआईईसी की पूर्व एमडी नीलिमा के खिलाफ विजिलेंस द्वारा दर्ज एफआईआर को बिना शर्त वापस लेने तक राज्य सरकार का बहिष्कार करने संबंधी एक प्रस्ताव पारित कर सकती है। गौरतलब है कि नीलिमा के पति आईएएस अधिकारी अमित कुमार ने सोमवार को सीएम के साथ इस मामले पर आईएएस अधिकारियों की बैठक के बाद कहा था कि अगर नीलिमा के खिलाफ एफआईआर वापस न ली गई तो वह सिविल सेवा की नौकरी छोड़ देंगे। इस समय आठ अन्य आईएएस अधिकारियों ने भी मुख्यमंत्री के रवैये पर नाराजगी जाहिर की और सिविल सेवा की नौकरी छोड़ने की बात कही थी।
+ There are no comments
Add yours