शिमला, शिमला ग्रामीण से विधायक विक्रमादित्य सिंह ने मंत्री पद की शपथ लेने के बाद आज सचिवालय में कार्यभार संभाल लिया है। विक्रमादित्य सिंह ढोल नगाड़ों के साथ सचिवालय पहुंचे और पूजा अर्चना के बाद कुर्सी पर विराजमान हुए। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि आज उनके लिए भावनात्मक पल है क्योंकि इसी सचिवालय से उनके पिता ने 6 बार मुख्य्मंत्री के तौर पर प्रदेश की जनता की सेवा की है और अब उन्हे भी मंत्री के तौर पर लोगों की सेवा का मौका है।
विक्रमादित्य सिंह ने नई जिम्मेदारी के लिए पार्टी हाईकमान और सुखविंदर सिंह सुक्खू का धन्यवाद करते हुए कहा कि सरकार में जो भी भूमिका मिली है उसको बखूबी निभाने का प्रयास किया जाएगा और प्रदेश के हर जिले का समान विकास उनकी प्राथमिकता रहेगी। पार्टी हाईकमान और सुखविंदर सिंह सुक्खू जिस भी विभाग की जिम्मेदारी सौंपेंगे उसे बखूबी निभाया जाएगा और जनता की अपेक्षाओं पर खरे उतरने का प्रयास किया जाएगा।
+ There are no comments
Add yours