पंजाब दस्तक, हरियाणा के राज्य मंत्री संदीप सिंह के प्रकरण को लेकर शुक्रवार को सेक्टर 26 थाने में मंत्री के निजी स्टाफ से पूछताछ की गई। करीब दो घंटे तक अलग-अलग कर्मचारियों के बयान दर्ज किए गए। बताया जाता है कि यह वे कर्मचारी हैं, जब महिला मंत्री की कोठी पर आई थी और ये वहां तैनात थे। कर्मचारियों ने क्या बयान दिए हैं, यह बताने से पुलिस बच रही है। वहीं, बताया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी के शनिवार को कोठी के घेराव को देखते हुए करीब एक सप्ताह बाद मंत्री संदीप सिंह अपनी गाड़ी में बैठकर कोठी से बाहर चले गए हैं।
शुक्रवार को राज्य मंत्री के निजी स्टाफ (क्लेरिकल कर्मचारी) को थाने में बुलाकर पूछताछ की गई। इस दौरान महिला कोच के आरोपों को लेकर कर्मचारियों के बयान कलमबद्ध किए गए। वहीं, दोपहर में मंत्री संदीप सिंह अपनी गाड़ी में बैठकर कोठी से बाहर निकलते दिखाई दिए। महिला कोच के आरोप लगाने के बाद मंत्री पहली बार अपने आवास से बाहर निकले हैं। बताया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन को देखते हुए मंत्री बाहर चले गए हैं। हालांकि, इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं कर रहा है।