शिमला, सुरेंद्र राणा: राजधानी शिमला में पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी के रहने वाले एक महिला के मर्डर करने के आरोपी नेमल उराव ने सुसाइड कर लिया है। कैथू जेल में आरोपी ने कंबल का फंदा बनाया और बाथरूम में लटक गया। ऐसे में इस तरह से जेल में फंदा लगाने से कई तरह के सवाल उठने लगे हैं। फिलहाल पुलिस शव को आईजीएमसी पोस्टमार्टम के लिए ले जा रही हैं। कैथू जेल में इस तरह से सुसाइड का मामला सामने आने के बाद जेल की सुरक्षा व्यवस्था की भी पोल खुली हैं। सबसे बड़ा सवाल ये उठ रहा हैं कि कैदी ने जब सुसाइड किया तो जेल कर्मी उस समय कहां पर थे। फिलहाल इस पूरे मामले की जांच हो रही हैं। इसकी पुष्टि ASP सिटी रमेश शर्मा ने की हैं।
शिमला के समरहिल में मृतक नेमल उराव ने अपनी पत्नी को लोहे की रॉड से पीट पीटकर मार डाला था। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था। मृतक ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया था कि मेरी पत्नी मेरी बात नहीं मानती थी। वह हर बात पर जवाब देती थी, इसलिए मैंने उसे मार दिया।
+ There are no comments
Add yours