पंजाब दस्तक: चंडीगढ़ के सेक्टर-17 स्थित न्यू इंडियन इंश्योरेंस कंपनी के क्षेत्रीय मैनेजर जेके मित्तल और सर्वेयर एनएस सिद्धू को 12 लाख रुपये की रिश्वत लेते सीबीआई ने बुधवार को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने एक करोड़ का इंश्योरेंस क्लेम जारी करने के लिए रिश्वत की मांग की थी। शिमला से एसपी राजेश व डीएसपी बलबीर शर्मा के नेतृत्व में आई सीबीआई की टीम ने चंडीगढ़ में यह कार्रवाई की
दिल्ली स्थित राष्ट्रीय उपभोक्ता आयोग ने परवाणु के एक उद्योगपति को एक करोड़ का इंश्योरेंस क्लेम देने का न्यू इंडियन इंश्योरेंस कंपनी को आदेश दिया था। इस राशि को जारी करने के लिए क्षेत्रीय मैनेजर और सर्वेयर ने पूरी राशि का 12 फीसदी रिश्वत की मांग की जो 12 लाख बनता है। उद्योगपति ने सीबीआई को इसकी जानकारी दी।
सीबीआई ने सूचना के आधार पर ट्रैप लगाया और कंपनी के क्षेत्रीय मैनेजर जेके मित्तल और सर्वेयर एनएस सिद्धू को बुधवार को चंडीगढ़ में रिश्वत के पैसों के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। सेक्टर-17 स्थित न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी में देर रात तक सीबीआई की कार्रवाई जारी रही। सीबीआई ने कंपनी के दोनों अधिकारियों को भी बिठाए रखा और पूछताछ की। सीबीआई की तरफ से बताया गया कि मामले में आगे की जांच चल रही है।
+ There are no comments
Add yours