पंजाब दस्तक, सुरेंद्र राणा: पंजाब की मान सरकार प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को मजबूत और मिसाल के रूप में कायम करने के लिए लगातार प्रयासरत है। इसी दिशा में CM भगवंत मान ने नए साल की शुरुआत पर लुधियाना में आयोजित प्रोग्राम में 4 हजार टीचरों को जॉइनिंग लेटर दिए। उन्होंने उम्मीदवारों से बातचीत भी की।
इसके साथ ही प्रदेश में मान सरकार द्वारा भर्ती किए अध्यापाकों की संख्या 10 हजार हो गई। प्रोग्राम में CM भगवंत मान समेत स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस और दिलजीत सिंह भोला ग्रेवाल,विधायक के अलावा शिक्षा विभाग और पुलिस विभाग के कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
स्कूल शिक्षा मंत्री ने सभी उम्मीदवारों और अन्यों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। उन्होंने पंजाब के स्कूल शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी मिलने पर स्वयं को सौभाग्यशाली कहा। साथ ही पंजाब को शिक्षा जगत में नंबर-1 बनाने की बात कही। उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति रहे अब्राहम लिंकन के एक लेटर को साझा कर बताया कि किस प्रकार एक स्कूल से इंसान का निर्माण होना चाहिए।
+ There are no comments
Add yours