पंजाब दस्तक: पंजाब में अनाज की ढुलाई में लगे सरकारी उपक्रम के साथ संबद्ध सभी ट्रकों को जल्द जीपीएस प्रणाली से लैस किया जाएगा। इससे विभागों के कामकाज में पारदर्शिता लाई जाएगी। राज्य के खाद्य, सिविल सप्लाई और उपभोक्ता मामले मंत्री लाल चंद कटारूचक्क ने गुरुवार को चंडीगढ़ स्थित सेक्टर-39 के अनाज भवन में ट्रक ऑपरेटरों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह जानकारी दी।
इस दौरान कटारूचक्क ने विभागीय अधिकारियों ट्रक ऑपरेटरों की अदायगियां 31 जनवरी, 2023 तक हर हालात में अदा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इसको लेकर सभी जिलों को निर्देश दिए जाएं, ताकि इस वर्ग को आर्थिक तंगी का सामना न करना पड़े। इस मौके पर उन्होंने ट्रक ऑपरेटरों को तीन सदस्यीय कमेटी बनाने के लिए भी कहा, जिससे भविष्य में किसी भी मसले पर खुलकर सरकार के साथ विचार-विमर्श किया जा सके।
ऑपरेटरों की तरफ से क्लस्टर प्रणाली की जगह मार्केट कमेटियों में टेंडर सिर्फ ट्रक ऑपरेटरों को अलॉट करने, गोदामों तक पहुंच, सड़कों की हालत में सुधार करने और एसओआर रेटों में विस्तार करने संबंधी रखी गई मांगों पर मंत्री ने सहानुभूति के साथ विचार करने का भरोसा दिया। इस मौके पर विभाग के निदेशक अमरपाल सिंह और संयुक्त निदेशक डॉ. अंजुमन भास्कर मौजूद रहे।
+ There are no comments
Add yours