शिमला, सुरेंद्र राणा: सर्दी के मौसम में निराश्रित व्यक्तियों की सहायता के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय हरकत में आ गया है। मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश श्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने स्वयं संज्ञान लेते हुए सभी उपायुक्तों को निर्देश जारी किए है कि बेघर व्यक्तियों की जिला प्रशासन हर सम्भव सहायता करें।
उन्होंने कहा कि उपायुक्त निराश्रित व्यक्तियों को रजाई, कम्बल इत्यादि जरूरी सामग्री प्रदान करना सुनिश्चित करें और जहां तक सम्भव हो, उन्हें रैन-बसेरा में स्थानांतरित कर उनकी हर प्रकार से मदद करें।
मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है और जिला प्रशासन इस दिशा में प्रयास करें।
उन्होंने कहा कि कड़कड़ाती ठंड में फुटपाथों पर सो रहे व्यक्तियों की स्थिति का उपायुक्त स्वयं निरीक्षण करें। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि शाम को उपायुक्त ऐसे स्थानों का निरीक्षण करें जहां पर निराश्रित व्यक्ति रह रहे हों और उनकी सहायता सुनिश्चित करें।
+ There are no comments
Add yours