पंजाब दस्तक, सुरेंद्र राणा: 14वीं विधानसभा का पहला शीतकालीन सत्र कल से धर्मशाला के तपोवन में शुरू होने जा रहा है। 4 से 6 जनवरी तक के इस सत्र में 3 बैठकें रखी गई हैं। पहले पहले दिन ज्वाली से विधायक एवं प्रोटेम स्पीकर चंद्र कुमार सभी विधायकों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। इसके बाद सभी विधायकों का विधिवत सेवाकाल शुरू होगा।
सत्र के दूसरे दिन विधानसभा अध्यक्ष (स्पीकर) का चुनाव होगा। स्पीकर चुनने की प्रक्रिया प्रोटेम स्पीकर की अगुवाई में पूरी की जाएगी। स्पीकर के चयन के बाद राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ ऑर्लेकर का अभिभाषण होगा। तीसरे व अंतिम दिन अभिभाषण पर चर्चा और मुख्यमंत्री सखविंदर सक्ख जवाब देंगे।
शीतकालीन सत्र से पहले कांग्रेस- BJP ने आज शाम 7 बजे विधायक दल की बैठक बुलाई है। इसमें विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर दोनों दल अपनी-अपनी रणनीति तैयार करेंगे। भाजपा विधायक दल की बैठक सर्किल हाउस और कांग्रेस विधायक दल की बैठक धर्मशाला के निजी होटल में रखी गई है।
सत्र के पहले ही दिन BJP कैबिनेट विस्तार में देरी और दफ्तर बंद करने के मसले को उठाने का प्रयास कर सकती है । मगर, शीतकालीन सत्र मात्र 3 दिन का होने की वजह से विपक्ष को इसके लिए ज्यादा वक्त नहीं मिल पाएगा।
+ There are no comments
Add yours