बठिंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़:पंजाब में RPG अटैक के बाद पुलिस के पुख्ता इंतजाम, भारी पुलिसबल रहेगा तैनात

1 min read

पंजाब दस्तक: पंजाब के जिला बठिंडा के भिसियाना एयरपोर्ट पर रविवार को उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पहुंचेंगे। वहीं इससे पहले तरनतारन के पुलिस थाने पर RPG अटैक के बाद से जिला पुलिस ने चौतरफा सख्त नाकाबंदी समेत चैकिंग शुरू कर दी है। VVIP मूवमेंट के चलते जिला पुलिस अलर्ट पर है और भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। साथ ही सभी SHO को अपने अधीन क्षेत्रों में सुरक्षा के मद्देनजर सतर्कता बरतने और संदिग्धों लोगों से गहनता से पूछताछ करने के संबंध में आदेश जारी किए गए हैं।

SSP जे. इलेनचेलियन ने बताया कि फोर्स के अलर्ट पर होने के चलते मिनी सचिवालय समेत पुलिस थानों और अन्य संवेदनशील जगहों पर सुरक्षा के मद्देनजरी भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। बताया कि रविवार की दोपहर बाद समूची पुलिस फोर्स जिले में विभिन्न जगहों पर सतर्कता के साथ तैनात रहेगी।

QRT भी अलर्ट पर

SSP ने बताया कि क्विक रिस्पॉन्स टीम भी अलर्ट पर है। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर एक्शन के लिए प्लान तैयार किया गया है। इंटेलिजेंस विंग, CID विंग और फोर्स के हर स्क्वाड को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

थाना सिविल लाइन में बनाया बंकर

पुलिस थानों पर हो रहे हमले से सुरक्षा के मद्देनजर थाना सिविल लाइन के मुख्य गेट के साथ एक बंकर भी बनाया गया है। इसे ईंट-पत्थर के इस्तेमाल से तैयार किया गया है, जिसमें पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। इसके अलावा पुलिस कंट्रोल रूम स्टाफ और पुलिस लाइन समेत रिजर्व स्टाफ को भी हर पल तैयार रहने को कहा गया है। फिलहाल जिला पुलिस पूरी तैयारी में जुटी है ताकि हर परिस्थिति से समय रहते निपटा जा सके।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours