पंजाब दस्तक: पंजाब में आतंकवाद के काले दौर को फिर से जीवित करने की कोशिशों में जुटे आतंकियों ने इस बार आतंक फैलाने के तरीके में फेरबदल कर लिया है। मोहाली में इंटेलिजेंस विंग की इमारत और अब तरनतारन जिले में पुलिस थाने पर रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (आरपीजी) से किया गया हमला इस बात का संकेत है कि आतंकी एके-47 या एके-56 और हैंड ग्रेनेड जैसे हथियारों से सीधे और करीब से हमला करने की रणनीति छोड़कर हवाई रास्ते से हमले को तरजीह देने लगे हैं।
हमले का यह तरीका तालिबान आतंकियों से मिलता-जुलता है, जो सीधे लड़ने के बजाय रॉकेट लांचरों के जरिये दूरी से वार करते रहे हैं। उधर, पाकिस्तान से पंजाब में हथियारों और बमों की सप्लाई भी अब जमीन मार्ग से नहीं बल्कि ड्रोनों की मदद से की जाने लगी है।
+ There are no comments
Add yours