पंजाब दस्तक, सुरेंद्र राणा: हिमाचल विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर जहां सभी नेताओं और राजनीतिक दलों को टेंशन हो रही है। वहीं, मुख्यमंत्री इसके विपरीत रिलेक्स मूड में नजर आए। जयराम ठाकुर ने बुधवार शाम को शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान और मालरोड की सैर की। उनके साथ प्रदेश चुनाव सह प्रभारी देवेंद्र राणा और शिमला शहरी सीट से प्रत्याशी संजय सूद और कई कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। CM को यूं चहलकदमी करता देख लोगों ने उनके साथ सेल्फी ली।
आशियाना के पास पहुंचकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गोलगप्पों का आनंद लिया। देवेंद्र राणा ने भी उनके साथ गोलगप्पे खाए और प्रदेश की राजनीति से हटकर शिमला के बारे में चर्चा करने लगे।
मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पार्टी की जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त दिखे। CM जयराम ठाकुर ने प्रदेश विधानसभा चुनाव में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रदेश की जनता का आभार जताया। कहा कि इस चुनाव में हुई वोटिंग में पिछले सारे रिकॉर्ड टूटे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कल गिनती है और कहने की आवश्यकता नहीं है कि भाजपा की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि इसके संकेत एग्जिट पोल के माध्यम से आ चुके हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकांश एग्जिट पोल सरकार के फेवर में गए हैं। एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि जीत का दावा सब करते हैं, लेकिन यह तय है कि कल मतगणना परिणाम आने के बाद हिमाचल में भाजपा की सरकार बनेगी।
+ There are no comments
Add yours