सोलन/काजल: कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में एक और नई एंट्री हो गई है. हिमाचल कांग्रेस मेनिफेस्टो कमेटी के अध्यक्ष और सोलन विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी धनीराम शांडिल ने भी मुख्यमंत्री की दावेदारी पेश की.
रिटायर्ड कर्नल धनीराम शांडिल ने सोलन में पत्रकारों के सवाल पर कहा कि आलाकमान उन्हें जो जिम्मेदारी देगा, वह उन्हें मंजूर होगी. शांडिल ने कहा कि जनता ने कांग्रेस के पार्टी के पक्ष में मतदान किया है. शांडिल ने प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने का भी दावा किया है. धनीराम शांडिल ने कहा कि प्रक्रिया के तहत विधायक अपना नेता चुनेंगे और आलाकमान उस पर मुहर लगाएगा.
+ There are no comments
Add yours