शिमला, सुरेंद्र राणा: हिमाचल विधानसभा चुनाव की मतगणना 8 दिसम्बर को होनी है। विधानसभा चुनाव को लेकर बीते दिन एग्जिट पोल जारी किए गए जिसमे ज्यादातर पोल भाजपा के पक्ष में हैं लेकिन कांग्रेस जीत दर्ज करने का दावा कर रही है।
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश चौहान ने कहा कि जो सर्वे आये है चन्द लोगो से बात कर ये सर्वे किया गया है 55 लाख की जनता में से 20 हजार सेम्पल लेकर ये सर्वे किए गए है. इस आधार पर राय बनाना सही नही है।सर्वे पहले भी गलत हो चुके है।विधानसभा चुनावों मे प्रदेश में भाजपा सरकार के खिलाफ रोष देखने को मिला है. भाजपा ने राष्टीय मुद्दों पर चुनाव लड़ा जबकि कांग्रेस ने स्थानीय मुद्दों पर चुनाव लड़ा है.
कर्मचारियों को ओपीएस देने का कांग्रेस ने वादा किया है इसके अलावा रोजगार देने की बात की है और जनता का समर्थन भी कांग्रेस को मिला है. उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल से भाजपा खुश होना चाहती है तो एक दिन खुश हो ले.
एग्जिट पोल पूरी तरह से सही नहीं होते हैं यह गलत भी साबित होते हैं. कांग्रेस का जो अपना सर्वे है उसमें प्रदेश में पूर्ण बहुमत से कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है और 42 सीटें कांग्रेस जीत रही है जिसको लेकर कार्यकर्ताओं से भी फीडबैक लिया गया है.
+ There are no comments
Add yours