आज एसएफआई विश्वविद्यालय इकाई ने विश्वविद्यालय में धरना प्रदर्शन किया।

1 min read

शिमला, सुरेंद्र राणा: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला में छात्रों के गलत रिज़ल्ट और ERP सिस्टम के खिलाफ एसएफआई द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन को खत्म करने के लिए ABVP के गुंडों द्वारा एसएफआई के साथियों पर सुनियोजित तरीके से हमला किया गया है। परंतु अभी तक उन पर किस तरह की कार्रवाई नहीं की गई है जिसके चलते आज एसएसआई ने कैंपस के अंदर धरना प्रदर्शन किया

इसे धरना प्रदर्शन में बात रखते हुए सचिवालय सदस्य गौरव ने कहा कि जबसे विश्वविद्यालय के अंदर एसएफआई ने छात्रों के आंदोलन को आगे बढ़ाया है और उनके मुद्दों को लड़ा है तब ABVP के लोगों ने इन आंदोलनों को कुचलने के लिए कैंपस के अंदर लड़ाई का माहौल बनाया है लेकिन इससे यह आंदोलन रुकने वाला नहीं है। एसएफआई ऐसा जनवादी, प्रगतिशील व वैज्ञानिक छात्र संगठन है जो रुकने वाला नहीं है ABVP का गठन ही छात्रों को गुमराह करने के लिए हुआ है। यह हमेशा छात्रों के वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाने का काम करते है। यह सरकार की सभी नीतियों का स्वागत करने और उनकी कठपुतली बनने के अलावा कुछ न करते है। इनकी इस कायराना हरकत ने उनकी वास्तविकता एक बार फिर छात्रों के सामने ला दी है।

इस धरने में आगे बात रखते हुए कैंपस सचिव सुरजीत ने कहा कि ERP के खामियों के चलते छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है अभी विश्वविद्यालय प्रशासन ने विधि विभाग का रिजल्ट घोषित किया है जिसके अंदर फिर से काफी खामियां देखने को मिली है एसएफआई मांग कर रही है कि बार-बार जिस तरह खामियां इस ERP के अंदर देखने को मिल रही है इस सिस्टम को विश्वविद्यालय से निकाल देना चाहिए

एसएफआई ने चेतावनी देते हुए कहा है कि एसएफआई बार-बार मांग कर रही है कि इस सिस्टम को या तो सुदृढ़ किया जाए नहीं तो इस सिस्टम को विश्वविद्यालय से निकाल दिया जाए अगर विश्वविद्यालय इस पर कोई कार्यवाही नहीं करता है तो एसएफआई आने वाले समय के अंदर छात्रों को एकजुट करते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन का घेराव करेगी जिसका जिम्मेदार खुद विश्वविद्यालय प्रशासन होगा और इसके साथ हमारा प्रदेश के सभी छात्र समुदाय से आग्रह है कि इन सरकारी संगठनों जो छात्रों को उनकी समस्या के समाधान की जगह उनका ध्यान भटकाकर छात्रों को गुमराह करने का काम करते हैं, इनसे पर्याप्त दूरी बनाएं तथा खराब रिजल्ट व ERP सिस्टम के खिलाफ आंदोलन में एसएफआई का सहयोग करें।एसएफआई हमेशा छात्र विरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्ष जारी रखेगी।

 

 

 

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours