भारतीय टीम फिलहाल बांग्लादेश के दौरे पर है। टीम इंडिया को रविवार से बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इससे पहले टीम को बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी हाथ में चोट की वजह से बांग्लादेश के खिलाफ पूरी वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। हालांकि, बीसीसीआई की ओर से अब तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। न ही अब तक उनके रिप्लेसमेंट की कोई घोषणा हुई है।
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, शमी के हाथ में चोट है और वह तीनों मैच नहीं खेल पाएंगे। शमी को बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भी टीम में शामिल किया गया है। बुमराह की गैरमौजूदी में शमी वनडे सीरीज में भारतीय पेस अटैक का नेतृत्व करने वाले थे। भारत और बांग्लादेश के बीच पहला वनडे रविवार को मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेला जाएगा।
+ There are no comments
Add yours