पंजाब दस्तक, सुरेंद्र राणा: तीन और चार दिसंबर को होने वाले चंडीगढ़ मिलिट्री लिटरेचर फेस्टिवल का छठा संस्करण इस बार खास होगा। चंडीगढ़ सुखना लेक पर होने वाला दो दिवसीस मिलिट्री लिटरेचर फेस्टिवल एक तो कोरोना काल के चलते दो साल बाद यह कार्यक्रम ऑनलाइन की बजाय फिजिकली होगा। दूसरा, इसमें सेना से जुड़ी कई बड़ी हस्तियां शिरकत करेंगी। 1971 से लेकर कारगिल युद्ध में शामिल रहे सेना के अधिकारी बहादुरी के किस्से सुनाकर युवाओं में जोश भरेंगे।
इस बार फेस्टिवल का थीम भारतीय सेनाओं के 75 वर्षों से देश की सेवा को समर्पित होगा। मिलिट्री लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन पंजाब सरकार, चंडीगढ़ प्रशासन और वेस्टर्न कमांड के सहयोग से हो रहा है। फेस्टिवल को लेकर तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। फेस्टिवल का उद्घाटन तीन दिसंबर को पंजाब के राज्यपाल और यूटी प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित करेंगे। इस मौके पर सेना के अधिकारी और सेवानिवृत्त अधिकारी मौजूद रहेंगे। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान समापन समारोह में चार दिसंबर को शिरकत करेंगे।
+ There are no comments
Add yours