पंजाब में डेंगू का खतरा बढ़ा:मंत्री ने लोगों से की अपील-कूलर, फ्रिज, गमले सप्ताह में जरूर साफ करें, एक दिन में ही 190 केस आए

0 min read

पंजाब दस्तक: पंजाब में शनिवार को डेंगू के 190 केस और सामने आए हैं। अब डेंगू मरीजों का कुल आंकड़ा 5 हजार के पास पहुंच गया है। आंकड़ों के अनुसार 37,539 सैंपलों में से अब तक 4,958 डेंगू केस आ चुके हैं, जबकि 5 मरीजों की मौत भी हो चुकी है। डेंगू का सबसे ज्यादा खतरा इन दिनों 5 जिलों मोहाली, रोपड़, पठानकोट, फतेहगढ़ साहिब व लुधियाना में बना हुआ है। मोहाली से अब तक सबसे ज्यादा 1,071 मरीज सामने आ चुके हैं। अकेले शनिवार को ही यहां 64 केस मिले हैं। पटियाला डेंगू के आंकड़ों में भले ही छठे स्थान पर है, लेकिन शनिवार को यहां भी 31 नए केस आने से यह जिला भी डेंगू की चपेट में आने लगा है। इधर, डेंगू के बढ़ते मरीजों को लेकर सेहत विभाग भी चौकस हो गया है।

5 जिलों में बढ़ा बीमारी का खतरा

वैसे तो डेंगू के केस पूरे राज्य में बढ़ रहे है, लेकिन पंजाब के 5 जिलों में डेंगू का खतरा तेजी से बढ़ रहा है। अब तक सबसे ज्यादा केस मोहाली से सामने आए हैं। जहां से 1071 डेंगू के केस सामने आ चुके हैं। दूसरे स्थान पर रोपड़ में 626, पठानकोट में 580, फतेहगढ़ साहिब में 409 व लुधियाना में डेंगू के 349 केस आ चुके हैं।

मंत्री के आदेश: हॉट स्पॉट क्षेत्रों में डबल फॉगिंग की जाए

पंजाब के सेहत मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने स्वास्थ्य अधिकारियों को आदेश देते हुए कहा है कि हॉट स्पॉट वाले शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में डबल फोगिंग की जाए। लारवा फैलने से रोका जाए। उनकी लोगों से भी अपील है कि डेंगू के लारवा को पैदा करने वाली जगह कूलर, गमले, फ्रिज की ट्रे व खाली टायरों आदि को सप्ताह में जरूर साफ करें। सभी अस्पतालों में अलग डेंगू वार्ड स्थापित किए गए हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours