पंजाब दस्तक: नेशनल होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा पूरे भारत में दिवाली के त्यौहार मौके रोष प्रदर्शन किया गया। नेशनल प्रजिडेंट मनेोज कपिला की अगुवाई में आज ट्रैफिक मुलाजिमों व कई अन्य थानों आदि में काम कर रहे होम गार्ड के जवानों ने काली पटि्टयां बांध कर आप सरकार का विरोध किया।
नेशनल होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान मनोज ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने से पहले अरविंद केजरीवाल ने वादा किया था कि पंजाब में आप सरकार बनने पर वह होमगार्ड के मुलाजिमों की मांगों को पूरा करेंगे। वहीं जो रिटायर्ड मुलाजिम है उनकी पुरानी पेन्शनज दोबारा शुरू की जाएगी।
मौजूदा मुलाजिमों की छठें वेत्तन आयोग की मांग को भी पूरा किया जाएगा। मनोज ने बताया कि पंजाब आप की सरकार तो बन गई लेकिन मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान होमगार्डों को भूल गए। अब कुछ दिन पहले उनसे मिलना का समय मांगा था लेकिन उन्होंने मिलने से साफ मना कर दिया और समय तक नहीं दिया जा रहा।
मनोज ने बताया कि पंजाब में आप की सरकार बनाने के लिए वह लोग पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के शहर तक में भगवंत मान के लिए प्रचार करने गए थे लेकिन अब मुख्यमंत्री होमगार्डों को भूल चुके है। आप पार्टी ने होमगार्डों से सरकार बनाने के लिए समर्थन लिया था लेकिन मांगें पूरी नहीं की।
मनोज ने कहा कि पंजाब में सरकार बनाने के लिए होमगार्डों का इस्तेमाल किया है। पंजाब के होमगार्डों ने ऐलान किया कि हिमाचल और गुजरात में आप पार्टी का पूरजोर विरोध किया जाएगा यदि उन्होंने हमारी मांगें पूरी न की। आज पूरा दिन चौक,चोराहों और थानों में जवानों ने काली पटिट्यां बांध रोष जाहिर किया। वहींल एसोसिएशन ने अरविंद केजरीवाल को पत्र भी लिया।
+ There are no comments
Add yours