पंजाब दस्तक: दिवाली पर केवल दीपक की रोशनी नहीं होती, बल्कि दिलों के बीच की दूरियां भी एक साथ मिठाई खाकर मिट जाती हैं। यही दूरियां आज बॉर्डर पर भारत-पाकिस्तान के सुरक्षाबलों के बीच मिटती दिखाई दीं। दोपहर के समय दोनों देशों के बॉर्डर खुले। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के अधिकारी और पाक रेंजर्स के अधिकारी जीरो लाइन पर इकट्ठे हुए। दिवाली के अवसर पर दोनों देशों के जवानों ने एक दूसरे को शुभकामनाएं दीं।
इंटरनेशनल बॉर्डर अटारी पर दोपहर 11 बजे के करीब दोनों देशों के जवान जीरो लाइन पर इकट्ठे हुए। BSF कमांडेंट जसबीर सिंह और उनके साथ अन्य अधिकारी व जवानों ने पाक रेंजर्स को दिवाली की शुभकामनाएं दी और मिठाइयां भेंट कीं। पाक रेंजर्स ने भी BSF अधिकारियों और जवानों को मिठाई देकर धन्यवाद कहा।
BSF अधिकारी जसबीर सिंह का कहना है कि BSF बॉर्डर पर शांति बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। जहां उनकी तरफ से मिठाई के रूप में खुशियां पाक रेंजर्स को दी गई, वहीं पाक रेंजर्स ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।
2019 के बाद से ही दोनों देशों में जारी हैं दूरियां
14 फरवरी 2019 को हुए पुलवामा हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में कड़वाहट आ गई थी। कई सालों से चला आ रहा स्वीट एक्सचेंज प्रोग्राम इस तारीख के बाद से बंद कर दिया गया था। इसके बाद कोरोना काल शुरू हो गया तो बॉर्डर पूरी तरह से सील कर दिए गए, लेकिन बीते साल 2021 से दोनों देशों ने एक बार फिर कड़वाहट को दरकिनार करते हुए स्वीट एक्सचेंज प्रोग्राम को शुरू किया।
+ There are no comments
Add yours