पंजाब दस्तक: पंजाब के जालंधर में आम आदमी पार्टी जॉइन करने वाले आजाद पार्षद और उसके 2 साथियों को वैध खनन साइट से रेत लेकर निकलने वाली गाड़ियों से जबरन वसूली करने पर गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ खनन विभाग की शिकायत पर केस दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी।
खनन विभाग के अधिकारियों को लोगों ने शिकायत की थी कि सरकार की खनन साइट से रेट लेकर जो भी गाड़ी निकलती है उसकी जबरदस्ती पर्ची काटी जा रही है। शिकायत में कहा गया था कि सरकार ने रेत का मूल्य 9 रुपए प्रति वर्ग फुट और साथ में जीएसटी निर्धारित कर रखा है। लेकिन जब वह गाड़ियों में रेत लेकर निकलते हैं तो उनसे 1700 से लेकर 1800 रुपए जबरन गुंडा टैक्स वसूला जा रहा है।
खनन विभाग के अधिकारियों के पास शिकायत पहुंचने पर खनन साइट के जेई को सारे मामले को वेरिफाई करने के लिए कहा गया। जेई ने अधिकारियों को अपनी रिपोर्ट में बताया कि शिकायत में जो आरोप लगाए गए हैं वह सही हैं। मौके पर गाड़ियों की जबरदस्ती पर्ची काट कर वसूली की जा रही है।
+ There are no comments
Add yours