पंजाब दस्तक: पंजाब के जालंधर में करोल बाग एरिया में स्टेट शूटिंग चैंपियन रह चुके निशानेबाज ने मंगलवार देर रात घर में खुद की लाइसेंसी रिवाल्वर से सिर में गोली मार ली। इसके बाद गंभीर हालत में उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से परिजनों ने उसे सिविल अस्पताल में रेफर करवा लिया।
जानकारी के मुताबिक शूटिंग खिलाड़ी सुपर्णा शर्मा उर्फ सैंडी विदेश जाना चाहता था लेकिन काम न बन पाने से आहत था। सैंडी ने कनाडा और इंग्लैंड जाने की फाइल लगाई थी लेकिन दोनों फाइलों को स्वीकार नहीं किया गया था। इसके बाद एजेंट से बात करने के बाद बुधवार को सैंडी दोबारा इंग्लैंड की फाइल लगाने जाने वाला था। मगर उससे पहले देर रात को रिवाल्वर से गोली मार ली।
गोली चलने की आवाज सुनकर जब परिजन सैंडी के कमरे में पहुंचे तो वह खून में लथपथ पड़ा था। उसे पहले नाजुक हालत में रामामंडी के जौहल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इसके बाद परिजनों ने उसे सिविल अस्पताल रेफर करवा लिया। सुपर्णा शर्मा के पिता संजीव शर्मा और उनकी माता दोनों सरकारी शिक्षक हैं। इस घटना के बाद दोनों अपनी सुधबुध खो बैठे हैं।
सैंडी पीएपी में शूटिंग की प्रैक्टिस करता था। इसके अलावा वह पंजाबी एल्बम में एक्टिंग भी कर चुका है। अभी वह काफी समय से विदेश जाने की तैयारी कर रहा था। सैंडी का एक भाई और है। थाना रामामंडी प्रभारी ने बताया कि घटना के बाद लाइसेंसी रिवाल्वर को पुलिस कब्जे में ले लिया है। गोली सिर में लगने से हालत गंभीर बनी हुई है। खुद को गोली मारने का कारण विदेश न जा पाना बताया जा रहा है। सैंडी के परिजन कुछ कहने की स्थिति में नहीं हैं, उनके बयान के बाद पुलिस अगली कार्रवाई करेगी।
+ There are no comments
Add yours