दीवाली उत्सव मेले में लोगों ने की जमकर खरीददारी, चार दिन में साढ़े 22 लाख से ज्यादा बिजनेस, स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों को किया गया पसंद

1 min read

शिमला, सुरेंद्र राणा: दिवाली के मौके पर शिमला के रिज मैदान में नाबार्ड द्वारा लगाए गए पांच दिवसीय दीवाली उत्सव मेला 2022 को लोगों ने खूब पसंद किया। नाबार्ड हिमाचल प्रदेश के क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य महाप्रबंधक डॉ सुधांशु के के मिश्रा ने शिमला में पत्रकार वार्ता में बताया कि 4 दिन में ही साढ़े 22 लाख से ज्यादा के उत्पादों की बिक्री हुई है लोगों को स्वयं सहायता समूह के उत्पाद बेहद पसंद आए। मेले में 7 राज्यों के उत्पादों के 40 स्टाल लगाए गए थे।

नाबार्ड हिमाचल प्रदेश के क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य महाप्रबंधक डॉ सुधांशु के के मिश्रा ने बताया कि स्वयं सहायता समूह और हिमाचल के प्राकृतिक उत्पादों को बढ़ावा देने के मकसद से मेले का आयोजन किया गया था जिसका काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। मेले में मुख्य तौर पर ऊनी वस्त्र और हिमाचल के सूखे मेवे बिक्री के लिए लगाएं गए थे। इसके अलावा इसके अलावा आरबीआई , कोऑपरेटिव बैंक और राज्य बैंकर्स समिति एवं इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के अधिकारियों ने वित्तीय साक्षरता को लेकर भी लोगों को जागरुक किया।

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours