शिमला, सुरेंद्र राणा:देश के करीब 12 करोड़ किसानों को केंद्र सरकार की ओर से दीवाली का तोहफा मिल गया है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के किसानों के खाते में इसकी 12वीं किस्त भेज दी गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राजधानी दिल्ली में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में ‘पीएम किसान सम्मान सम्मेलन 2022’ का उद्घाटन किया और डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर के जरिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 12वीं किस्त राशि जारी कर दी है.
भाजपा किसान मोर्चा हिमाचल प्रदेश के महामंत्री संजीव देस्टा ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त जारी कर दी गई है. हिमाचल प्रदेश के 10 लाख किसानों के खाते में 2 करोड़ की राशि डाली गई है. किसानों के लिए दीवाली से पहले बीजेपी की केंद्र सरकार ने यह तोहफा दिया है. 2 हजार कि यह राशि साल में 3 बार किसानों को दी जाती है जिससे किसान बीज, कीटनाशक व खेती के अन्य उपकरण खरीद सकते हैं. इस योजना से देशभर के किसान लाभान्वित हो रहे हैं.
+ There are no comments
Add yours