पंजाब दस्तक, पंजाब में नशे के साथ-साथ अपराध भी तेजी से बढ़ता जा रहा है। अपराधियों ने अपने बड़े गैंग बना लिए हैं और कॉन्ट्रैक्ट किलिंग आम हो गई है। 29 मई 2022 को पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की सरेआम हत्या के बाद गैंगस्टरों का खौफ बढ़ गया है। व्यापारियों, राजनीतिज्ञों, स्थानीय पंजाबी गायकों और अभिनेताओं की चिंता बढ़ गई है। लिहाजा इन लोगों ने अब बुलेटप्रूफ जैकेट्स पहनने के साथ-साथ बुलेटप्रूफ गाड़ियों में चलना शुरू कर दिया है।
बुलेटप्रूफ जैकेट्स और बुलेटप्रूफ गाड़ियों की सप्लाई करने वाली एक फर्म के अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि पंजाब में पिछले 4 महीने में बुलेटप्रूफ जैकेट्स और गाड़ियों की डिमांड 55 प्रतिशत बढ़ गई है। पहले हर महीने 8 से 10 बुलेट प्रूफ जैकेट के ऑर्डर आते थे, अब 15 से 20 ऑर्डर आते हैं। पहले हर महीने 2 से 3 गाड़ियों की डिमांड थी, जो अब बढ़कर हर महीने 4-6 हो गई है। स्कॉर्पियो, फॉर्च्यूनर, एंडेवर और पजेरो जैसी गाड़ियों को ही बुलेटप्रूफ बनाया जाता है। इसमें 12 से 18 लाख रुपए का खर्च आता है।
स्कॉर्पियो करीब 12 लाख में और फॉर्च्यूनर करीब 18 लाख रुपए में बुलेटप्रूफ बन जाती है। इसके पूरे प्रॉसेस में 60 दिन तक लग जाते हैं। पहले बुलेटप्रूफ गाड़ियों की खिड़कियों के शीशे फिक्स होते थे। अब ओपन होने वाले शीशों की डिमांड है। इसके लिए विदेश से मशीन मंगवाकर गाड़ियों में फिट किए जाते हैं। टायर में गोली लगने के बाद भी गाड़ी असंतुलित न हो, इसके लिए खास तकनीक से तैयार किए गए रिम पर टायर लगाए जाते हैं। बुलेटप्रूफ शीशे और दरवाजे लगाने के बाद उसे कार के वास्तविक रंग से रंगा जाता है।
जो बुलेटप्रूफ जैकेट सेना के जवान और ऑफिसर पहनते हैं, उसका वजन 5 से 10 किलोग्राम होता है, लेकिन यह सबके लिए उपलब्ध नहीं होती। पंजाब में जिन बुलेटप्रूफ जैकेट्स की मांग है। वे अधिकतर दिल्ली में बनते हैं। सस्ती जैकेट में गोली लगने पर हल्की चोट लगती है। इसलिए महंगी जैकेट की मांग सबसे ज्यादा है, जिनमें कम से कम चोट लगे।
4-5 किलो की होती है जैकेट, कीमत 40 हजार से 2.5 लाख रु.
एक सामान्य बुलेटप्रूफ जैकेट का वजन 4 से 5 किलोग्राम तक होता है। बुलेटप्रूफ जैकेट डिमांड के अनुसार तैयार किए जाते हैं। इसे बनाने वालों के अनुसार, बुलेटप्रूफ जैकेट की कीमत 40,000 से लेकर 2.5 लाख तक होती है। यह इसके मैटेरियल पर निर्भर करता है।
+ There are no comments
Add yours