कांगड़ा, सुरेंद्र राणा: भारतीय जनता पार्टी कांगड़ा मंडल की एक महत्वपूर्ण बैठक आज एक घूरकड़ी के निजी होटल में आयोजित की गई जिसमें की मंडल के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी पदाधिकारियों द्वारा एक स्वर में यह निर्णय लिया गया है कि हाईकमान टिकट किसी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को ही दें जिसके साथ की पार्टी का हर कार्यकर्ता तन-मन-धन से चलेगा, अगर पार्टी टिकट बाहर से आए कांग्रेसी विधायक पवन काजल को देती है तो पार्टी में भारी बिखराव की स्थिति पैदा होगी।
उन्होंने कहा कि जिस पवन काजल ने कुछ वर्ष पहले पार्टी के शीर्ष नेतृत्व नरेंद्र मोदी तथा अमित शाह को बुरा भला कहा था तथा जिसने पार्टी को गाली दी थी हम उस व्यक्ति के साथ कभी भी भावनात्मक तौर पर नहीं जुड़ सकते।
उन्होंने यह कहा कि पवन काजल का ऐसा इतिहास रहा है कि वह संगठन में दल बदल कर जाता है उस संगठन का समूल नाश कर देता है अपना ही एक अलग संगठन बनाता है। वर्तमान में भी वह अभी से भाजपा के कार्यकर्ताओं की अनदेखी कर रहे हैं, जो कि उनकी भावनाओं से खिलवाड़ है। सब कार्यकर्ताओं ने कहा कि पवन काजल करोना के समय में भी घर से नहीं निकले बाकी सब भाजपा कार्यकर्ताने तन मन धन से काम किया ! जिन कार्य को भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा सरकार से लिया गया उनका उद्घाटन काजल कर रहे हैं तथा जब भी मंच पर बोलते हैं कार्यकर्ताओं को तथा नेताओं को बरसाती मेंढक जैसे अपशब्द कहकर संबोधित करते हैं! ऐसे व्यक्ति का हमेशा विरोध रहेगा
सब कार्यकर्ता पवन काजल का विरोध करते हैं तथा वह यह चाहते हैं कि काजल के अतिरिक्त, सर्वे के आधार पर किसी भी व्यक्ति को टिकट दिया जए समस्त मंडल उस भाजपा के व्यक्ति का भरपूर साथ देगा!इस इस बैठक में चार मोर्चा के अध्यक्ष, दो महामंत्री, 3 उपाध्यक्ष, दो सचिव, प्रदेश पदाधिकारी , विभिन्न मोर्चों के महामंत्री जिला पदाधिकारी के साथ-साथ पूर्व विधायक संजय चौधरी, वीरेंद्र चौधरी ,रमेश बराड़, पबना चौधरी, रेखा चौधरी, राजे सयाल, किशोरी लाल, अरविंद, हरबंस, मलका, नीतू दमीर, राजेश परियाल,निर्मल कांता , अमितेश शाह, करतार बलरो, जसवंत, नवीन धीमान, शशि ,गुलशन रfजनीश मोना, अशोक खैरा आदि अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
+ There are no comments
Add yours