अब बैंक में भी सुरक्षित नहीं आपका पैसा!: दो कैशियरों ने पांच लाख रुपये निकाले

0 min read

पंजाब दस्तक: अब बैंक में भी आपका पैसा सुरक्षित नहीं है। पंजाब के फिरोजपुर जिले में ऐसा मामला सामने आया है, जिससे बैंकिंग प्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। यहां गांव घल्लखुर्द स्थित एचडीएफसी बैंक की शाखा के दो कैशियरों ने एक मृतक उपभोक्ता के खाते से जाली हस्ताक्षर बना चार लाख 97 हजार रुपये की धनराशि निकाल ली है। बैंक मैनेजर का मानना है कि दोनों आरोपियों ने कई बार लेनदेन किया। उधर, थाना घल्लखुर्द पुलिस ने गुरुवार को दोनों कैशियरों के खिलाफ मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।

एचडीएफसी बैंक मैनेजर राकेश कुमार ने पुलिस को बताया कि घल्लखुर्द स्थित एचडीएफसी बैंक की ब्रांच में तैनात आरोपी कैशियर शिव कुमार व भरत चोपड़ा ने मृतक उपभोक्ता मंगत राय मनचंदा के खाते से 13 सितंबर 2022 को जाली हस्ताक्षर बना दो लाख 37 हजार रुपये की धनराशि निकाल ली। इसी तरह 14 सितंबर 2022 को दो लाख 60 हजार रुपये की नकदी निकाल ली। यह सब दोनों आरोपियों ने बैंक के सीसीटीवी कैमरों को बंद करने के बाद किया।

मैनेजर का कहना है कि उक्त दोनों आरोपियों ने एक निजी खाता खोला था, इसमें धनराशि ट्रांसफर करते थे। मैनेजर का मानना है कि दोनों आरोपियों ने इस तरह कई बार लेनदेन किया। दोनों आरोपी पिछले कई दिन से बैंक में भी नहीं आ रहे हैं। इस मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल थाना घल्लखुर्द पुलिस ने शिव कुमार व भरत चोपड़ा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। दोनों आरोपी फरार है। उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले ही इसी बैंक की मुदकी शाखा में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां बैंक कर्मचारी अशीष राज कुमार ने एक ग्राहक से 17 लाख 60 हजार 470 रुपये की धनराशि ली। बेटी की फीस के रूप में इस रकम को विदेश भेजना था मगर उन्होंने खुद ही यह धनराशि इस्तेमाल कर ली थी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours