पंजाब दस्तक, सुरेंद्र राणा:पंजाब के अमृतसर में अगले साल मार्च में जी20 की बैठक होने वाली है। इस बैठक की तैयारियां अभी से हो रही हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को अमृतसर में होने वाली इस खास बैठक की तैयारियों की समीक्षा की। बता दें कि G20 या 20 देशों का समूह दुनिया की प्रमुख विकसित और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं का एक अंतर सरकारी मंच है। इसमें अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, यूके, यूएस और यूरोपीय संघ (ईयू) शामिल हैं।
भारत 1 दिसंबर, 2022 से 30 नवंबर, 2023 तक एक वर्ष के लिए G20 की अध्यक्षता कर रहा है। इस दौरान भारत को देश भर में 200 से अधिक बैठकों की मेजबानी करने की उम्मीद है। यहां जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक इससे संबंधित बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री मान ने कहा कि अमृतसर में होने वाली बैठक मार्च महीने में होगी और दुनिया के प्रमुख देश इसमें शामिल होंगे।
मान ने कहा, ”यह सौभाग्य की बात है कि हमें इस बैठक की मेजबानी करने का मौका मिला है, जिसमें शामिल देशों द्वारा शिक्षा पर मंथन किया जाएगा।” उन्होंने कहा कि इस वैश्विक आयोजन को सफल बनाने के लिए वृहद पैमाने पर तैयारियां की जा रही हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे शहर को पांच सेक्टर में बांटा गया है और प्रत्येक सेक्टर में प्रभावी प्रबंधन के लिए वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को तैनात किया जाएगा।
+ There are no comments
Add yours