पंजाब दस्तक, सुरेंद्र राणा: पंजाब के गवर्नर बीएल पुरोहित और CM भगवंत मान के बीच नया बवाल शुरू हो गया है। असल में चंडीगढ़ स्थित सुखना लेक में शनिवार को एयरफोर्स डे पर एयर शो हुआ। जिसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु भी शामिल हुई। मगर, इसमें पंजाब के CM भगवंत मान गायब रहे। इसको लेकर गवर्नर भड़क गए। उन्होंने सवाल उठाया कि भगवंत मान इस कार्यक्रम में क्यों नहीं आए, जबकि इसमें राष्ट्रपति की मौजूदगी से उनका आना संवैधानिक जिम्मेदारी थी। इससे पहले मान और गवर्नर विधानसभा सेशन के मुद्दे पर आमने-सामने हो चुके हैं।
सीएम भगवंत मान इस वक्त गुजरात में पार्टी का चुनाव प्रचार कर रहे हैं। वहां जल्द ही विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। जिसमें आम आदमी पार्टी भी किस्मत आजमा रही है। एयरफोर्स का कार्यक्रम पहले दिल्ली में होना था लेकिन बाद में इसे चंडीगढ़ में शिफ्ट कर दिया गया।
सभी विपक्षी दलों ने बताया गैर जिम्मेदार
राष्ट्रपति के उपस्थिति के बावजूद CM भगवंत मान के प्रोग्राम में नहीं पहुंचने पर सभी विपक्षी दलों ने उन्हें निशाने पर लिया। शिरोमणि अकाली दल और कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि CM मान ने प्रोटोकॉल का ध्यान तक नहीं रखा। विपक्षी नेताओं ने कहा कि CM का संवैधानिक तौर पर लापरवाह होना पंजाब के लिए चिंता की बात है।
विधानसभा सेशन से जारी है खींचतान
इससे पहले गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित ने AAP द्वारा 22 सितंबर को केवल विश्वासमत साबित करने के लिए बुलाया गया पंजाब विधानसभा का सेशन रद्द किया था। CM भगवंत मान ने पंजाब से संबंधित मुद्दे बताकर 27 सितंबर को दोबारा सेशन बुलाया। जब सेशन शुरू हुआ तो मुद्दों को छोड़ सदन में विश्वासमत प्रस्ताव पास कर दिया। जिसके बाद से ही दोनों के बीच तल्खी बरकरार है।
CM मान और पंजाब गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित के बीच बढ़ी खींचतान चंडीगढ़ एयरपोर्ट के नामकरण प्रोग्राम में भी सामने आई थी। दोनों एक मंच पर बैठे जरूर थे, लेकिन उन्होंने आपस बातचीत करना तो दूर एक दूसरे की ओर देखा तक नहीं था।
+ There are no comments
Add yours