शिमला, सुरेंद्र राणा: हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग को 245 नए डॉक्टर मिले हैं। प्रदेश सरकार ने इन डॉक्टरों की सूची और तैनाती के आदेश जारी किए हैं। इन सभी मेडिकल ऑफिसरों का एक साल का अनुबंध रहेगा। इन्हें प्रतिमाह 40 हजार 392 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।
इसके अलावा डॉक्टरों के अन्य इन्सेंटिव अलग से रहेंगे।इन नए मेडिकल ऑफि सरों को मॉडल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, (पीएचसी), मुख्यमंत्री मोबाइल क्लीनिक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और सिविल अस्पताल में तैनात किया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य ढांचे को और मजबूत करने के लिए इनकी सेवाएं ली जाएंगी।
+ There are no comments
Add yours