पंजाब दस्तक, सुरेंद्र राणा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 अक्तूबर को चंबा आ रहे हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय से उनका दौरा तय हो गया है। मोदी चंबा में एक बिजली परियोजना लोकार्पित करेंगे और दो का शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री से 180 मेगावाट की होली बजौली परियोजना को लोकार्पित करने का अनुरोध किया था।
वह 48 मेगावाट की चांजू-तीन और 30 मेगावाट की देयोठल चांजू परियोजना का शिलान्यास भी करेंगे। शुक्रवार को प्रधानमंत्री के चंबा दौरे को लेकर मुख्य सचिव आरडी धीमान ने राज्य सरकार के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने उपायुक्त चंबा से भी इस संबंध में संवाद किया।
+ There are no comments
Add yours