आश्रय को कौल सिंह की चुनौती, बोले द्रंग से मेरे खिलाफ लड़ें चुनाव आश्रय, बताया आया राम गया राम का परिवार

0 min read

शिमला, सुरेंद्र राणा: पंडित सुखराम के पोते आश्रय शर्मा के कांग्रेस पार्टी से इस्तीफे के बाद कौल सिंह ठाकुर ने आश्रय शर्मा पर निशाना साधा है. कौल सिंह ने पंडित सुखराम के परिवार को आया राम गया राम बताया है. उन्होंने कहा कि स्वर्गीय वीरभद्र सिंह पंडित सुखराम के परिवार को आया राम गया राम की संज्ञा दिया करते थे और आज और संज्ञा सच हो गई है. कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि आश्रय शर्मा के पार्टी छोड़कर जाने से कांग्रेस को कोई असर नहीं पड़ेगा. साथ ही उन्होंने आश्रय को चुनौती दी कि यदि आश्रय शर्मा चाहें तो, द्रंग विधानसभा क्षेत्र से कौल सिंह ठाकुर के खिलाफ चुनाव लड़ सकते हैं.

कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि आश्रय शर्मा के पिता अनिल शर्मा पहले नवरात्रि में कांग्रेस पार्टी में शामिल होना चाहते थे और उन्हें कांग्रेस से टिकट देने को लेकर भी चर्चा चल रही थी, लेकिन फिर अचानक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित मंडी दौरे से पहले उन्होंने भाजपा में रहने का ही फैसला किया. कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि वे नहीं जानते कि आखिर किस दबाव में अनिल शर्मा ने यह फैसला लिया. कौल सिंह ठाकुर ने आश्रय शर्मा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आश्रय के पार्टी के बाहर जाने के बाद रत्ती भर का भी फर्क नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में आश्रय शर्मा सबसे ज्यादा मतों के अंतर से हारने वाले प्रत्याशी थे. कौल सिंह ठाकुर ने आश्रय शर्मा को अनुभवहीन करार दिया.

कौल सिंह ठाकुर ने लगातार पार्टी कांग्रेस छोड़ भारतीय जनता पार्टी में नेताओं के जाने को लेकर कहा कि अब तक जो भी नेता कांग्रेस छोड़ भाजपा में जा रहे हैं, उनमें ज्यादातर मूल रूप से भाजपा के ही रहे हैं और केवल डेपुटेशन पर ही कांग्रेस में आए थे. उन्होंने कहा कि लखविंदर सिंह राणा और पवन काजल का बैकग्राउंड भाजपा से ही जुड़ा रहा है. वहीं, हर्ष महाजन के भाजपा में जाने को लेकर उन्होंने इसे उन पर दबाव करार दिया. कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि हिमाचल कांग्रेस के पास नेतृत्व की कोई कमी नहीं है. हर जिला में हिमाचल कांग्रेस के पास एक बड़ा नेता है और इसका फायदा हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिलेगा. कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की कार्यप्रणाली से पूरा प्रदेश त्रस्त है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला की केवल सिराज और धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में ही सभी काम हो रहे हैं.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours