पंजाब दस्तक, सुरेंद्र राणा: पंजाब की सरकार ने गन्ना किसानों के लिए एक बड़ा फैसला लिया. गन्ना किसानों को बड़ी राहत देते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गन्ने की कीमत में 20 रुपये प्रति क्विंटल के दाम बढ़ाने का एलान किया हैं. जिसके बाद अब पंजाब में गन्ने की कीमत 380 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से मिलेगी. इसकी घोषणा बीते दिनों पंजाब विधानसभा के सत्र के दौरान सदन में संबोधन करते सीएम भगवंत मान ने किसानों को यह तोहफा दिया था .
सीएम भगवंत मान ने कहा था कि आगामी पिड़ायी सीजन से किसानों को गन्ने का स्टेट ऐग्रीड प्राइस प्रति क्विंटल 20 रुपये अधिक मिलेगा. जिससे गन्ने का रेट 360 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ा कर 380 रुपए प्रति क्विंटल हो गया. इस फैसले से सरकार खजाने में से सालाना 200 करोड़ रुपये अधिक खर्चेगी.
+ There are no comments
Add yours