पंजाब दस्तक, सुरेंद्र राणा: पंजाब के वित्त, योजना, आबकारी और कराधान मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि राज्य ने चालू वित्तीय साल के दौरान 10604 करोड़ रुपये जीएसटी के तौर पर वसूले हैं जिससे राज्य की तरफ से जीएसटी लागू होने के बाद पहली बार छह महीनों में 10 हज़ार का आंकड़ा पार किया गया है. यहां जारी एक बयान में वित्त मंत्री ने कहा कि राज्य में चालू वित्तीय साल के दौरान जीएसटी संग्रह में 22.6 % की वृद्धि दर्ज की गई है.
उन्होंने कहा कि पिछले वित्तीय साल के पहले छह महीने में 8,650 करोड़ रुपये की जीएसटी संग्रह हुआ थी जबकि मौजूदा साल के दौरान राज्य ने कुल 10604 करोड़ रुपये की जीएसटी संग्रह के साथ 1,954 करोड़ रुपये और कमाए हैं. सितंबर 2022 के जीएसटी के आंकड़ों का खुलासा करते हुये हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि राज्य ने 22 % वृद्धि दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि सितंबर 2021 में 1402 रुपये की कलेक्शन के मुकाबले इस साल सितंबर में जीएसटी कलेक्शन 1,710 करोड़ रुपये रही.
20,550 करोड़ रुपये की जीएसटी संग्रह का अनुमान
वित्त मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने वित्तीय साल 2022-23 के लिए अपने पहले बजट में 20,550 करोड़ रुपये की जीएसटी संग्रह का अनुमान लगाया है. वित्त मंत्री ने कहा कि राज्य ने पहले छह महीनों में 50 % से अधिक की प्राप्ति की है और आने वाले त्योहारों के सीजन के दौरान जीएसटी की संग्रह में अच्छे वृद्धि की उम्मीद है.
वित्त मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने जाली बिलिंग को रोकने के साथ-साथ सभी ख़ामियों को दूर करने के लिए पंजाब गुड्स एंड सर्विसिज टैक्स (संशोधन) बिल 2022 पंजाब विधान सभा में पास किया है, जिससे न सिर्फ़ व्यापारियों को फ़ायदा होगा बल्कि राज्य के राजस्व में भी वृद्धि होगा.
+ There are no comments
Add yours